MI vs SRH: आईपीएल 2020 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना का फैसला लिया और 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बना दिए. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने काफी खराब फील्डिंग भी की. लेकिन मुंबई की पारी के 15वें ओवर में मनीष पांडे ने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाकर बाउंड्री पर ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.


दरअसल, मुंबई की पारी के 15वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर इशान किशन ने सामने की तरफ एक बेहतरीन शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े मनीष पांडे ने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाकर एक शानदार कैच पकड़ लिया. पांडे के इस कैच को आईपीएल 2020 का सबसे बेहतरीन कैच कहा जा रहा है.






पांडे के इस कैच को देखकर सभी हैरान रह गए और किशन को सिर्फ 31 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. बता दें कि पांडे से इससे पहले मैच में दो कैच छूट भी चुके थे. ऐसे में उन्होंने किशन का अद्भुत कैच पकड़कर अपने पुराने गुनाह माफ करा लिए.


मुंबई ने पहले खेलते हुए बनाए 208 रन


गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 209 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. वहीं हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया.