IPL 2020 KXIP vs RCB: आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में पंजाब की यह पहली जीत है. पंजाब की इस जीत के हीरो रहे उनके कप्तान केएल राहुल.
राहुल ने इस मैच में 69 गेंदो में 132 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 191.30 का रहा. अपनी शतकीय पारी में राहुल ने सात छक्के और 14 चौके लगाए. इसके साथ ही राहुल आईपीएल 2020 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए. हालांकि, राहुल ने इसके अलावा और भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आइये जानें कि इस मैच में राहुल ने कौन-कौन से रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
IPL में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बने राहुल
अपनी इस पारी के साख ही राहुल आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था. पंत ने आईपीएल 2018 में नाबाद 128 रन बनाए थे.
इसके साथ ही राहुल आईपीएल के एक मैच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. वहीं ओवरऑल राहुल आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल (नाबाद 175) पहले नंबर पर हैं.
राहुल ने सचिन को पीछे छोड़ रचा इतिहास
इस मैच में ही राहुल दो रन बनाकर आईपीएल में सबसे तेज़ 2,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने थे. उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ कर यह उपलब्धि हासिल की. आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 63 पारियों में यह कारनामा किया था. अब राहुल ने 60 पारियों में 2,000 रन बनाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है.
आईपीएल में सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने सिर्फ 48 पारी में यह कारनामा किया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके शॉन मार्श का नाम है. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 52 पारियों में यह कारनामा किया था.