DC vs KKR: आईपीएल 2020 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. शारजांह में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. यह ग्राउंड काफी छोटा है, ऐसे में इस मैच में हमें चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. कोलकाता ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की जगह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को आज मौका मिला है.

टॉस के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हमें यहां शायद ओस का फायद मिल सकता है. हम सही रास्ते पर हैं. कुलदीप यादव की जगह आज राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. हम अपनी बल्लेबाजी में गहराई जोड़ना चाहते थे. यह उस प्रत्येक भारतीय मैदान की तरह है जिस पर हम खेलते हैं. यहां कुछ नया नहीं है.

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम भी ओस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. विकेट अद्भुत लग रहा है. इसलिए पहले बल्लेबाजी करने में खुशी भी है. पिछले कुछ मैचों में हमें धीमी शुरुआत मिली है, हमने इस बारे में बात की है. महत्वपूर्ण यह है कि हम पावर प्ले में विकेट खोना नहीं चाहते हैं. हमने टीम में दो बदलाव किए हैं.

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन- सुनील नारेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गेन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरन हेटमायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, एनरिक नॉर्ट्जे और कगीसो रबाडा.