KKR vs KXIP: आईपीएल 2020 का 46वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज शाम 07:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा. इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो कोलकाता ने हारी हुई बाज़ी जीती थी. ऐसे में पंजाब इस मैच में पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


कोलकाता को जहां उसके पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी जीत मिली है. वहीं पंजाब ने अपने पिछले चार मुकाबलो में जीत दर्ज की है. प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत करने के लिए दोनों ही टीमों को इस मैच में जीत दर्ज करना ज़रूरी है. ऐसे में हमें इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.


पंजाब के लिए इस मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल वापसी कर सकते हैं. मयंक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह मंदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया था. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल वापसी कर सकते हैं. हालांकि, कप्तान इयोन मोर्गन के लिए रसेल के फिट होने से प्लेइंग इलेवन का चयन सिर का दर्द बन सकता है.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी छोटा ग्राउंड है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुक कर रहा है. ऐसे में दोनों ही टीमें यहां दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल/मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.


कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, सुनील नारेन, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), पैट कमिंस/आंद्रे रसेल, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.