IPL 2020 KKR vs KXIP: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच सोमवार को आईपीएल 2020 का 46वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से मात दी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे 9 विकेट पर 149 रन बनाए. 150 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस मैच में हार के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है.

Continues below advertisement

मनदीप सिंह ने नाबाद 56 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े और क्रिस गेल ने 29 गेंदों पर 51 रन बनाये. गेल ने 2 चौके और पांच छक्के लगाये. इसके अलावा केएल राहुल ने 25 गेंदों पर 28 रन बनाये. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके लगाये. केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती-लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला.

केकेआर की पारी कोलकाता की ओर से गिल ने 57, मोर्गन ने 40 और लॉकी फर्ग्यूसन ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. फर्ग्यूसन ने 13 गेंदों का का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन जबकि क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट चटकाए. अश्विन और मैक्सवेल को 1-1 सफलता मिली.

किंग्स इलेवन पंजाब प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती