आईपीएल 2020 में लगातार चार मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. आईपीएल प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल कराने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट पर नहीं था. क्वालीफायर में दिल्ली का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा.

रबाडा-नोर्ट्जे की शानदार गेंदबाजी

इससे पहले बैंगलोर की टीम देवदत्त पडिक्कल (50) और एबी डिविलियर्स (35) की पारियों के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट खोकर सिर्फ 152 रन बना सकी. दिल्ली की ओर से नोर्ट्जे ने 33 रन देकर तीन जबकि रबाडा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने अजिंक्य रहाणे (60) और शिखर धवन (54) की पारियों की बदौलत 19वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत दर्ज की.

सिर्फ जीत दर्ज करने पर था ध्यान

जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ''मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया और उन्हें पता था कि क्या करना है. हमने विरोधी टीम के कमजोर और मजबूत पहलुओं पर बात की थी और मुझे लगता है कि आज यह काम कर गया.'' अय्यर टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमें पता था कि यह करो या मरो का मुकाबला है और हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, नेट रन रेट पर नहीं. आईपीएल के दूसरे हाफ में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने स्थिति को पूरी तरह बदलकर रख दिया.

दिल्ली कैपिटल्स का अब मुकाबला चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. आईपीएल 2019 के विजेत मुंबई के खिलाफ पहले क्वालीफायर के बारे में अय्यर ने कहा कि मुंबई टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. हमें चीजों को सहज रखना होगा, बेसिक्स पर ध्यान देना होगा.

IPL 2020: हैदराबाद के पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, Points Table, ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें

IPL 2020: एबी डिविलियर्स का खास रिकॉर्ड, गेल-कोहली के साथ इस क्लब में हुए शामिल