नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी कोरोना ने दस्तक दी है. दिल्ली टीम के असिस्टेंट फ़िज़ियोथेरेपिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली के साथ जुड़े हुए ये सपोर्ट स्टाफ दुबई पहुंचने के बाद से क्वारन्टीन में थे, और उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट इससे पहले दोनों बार नेगेटिव पायी गई थी. लेकिन तीसरी बार ये टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.


अच्छी बात ये है कि वो किसी खिलाड़ी या दूसरे सपोर्ट स्टाफ के साथ संपर्क में नहीं थे. रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको आइसोलेशन में रखा गया है. 14 दिनों की क्वारंटीन के बाद अब उनकी रिपोर्ट दोनों बार नेगेटिव पाई जाती है तो उनको फिर से टीम के साथ जुड़ने की इजाजत दी जाएगी. दिल्ली की मेडिकल टीम उनके संपर्क में है.


बता दें कि कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है. लीग का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है और पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. यूएई के तीन शहर- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. इन तीन शहरों में दुबई सबसे ज्यादा 24 मैचों की मेजबानी करेगा. वहीं अबु धाबी में 20 मैच खेले जाएंगे। शरजाह में सबसे कम 12 मैच खेले जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


IPL 2020: ABP न्यूज से बोले धवन- यूएआई में आईपीएल होने से खिलाड़ियों को मिलेगा ये फायदा