IPL 2020 MI vs CSK: आईपीएल 2020 का आगाज़ हो गया है. इस सीज़न का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है. चेन्नई के अंबाती रायडू ने इस सीज़न का पहला अर्धशतक लगाया. रायडू ने 48 गेंदो में 71 रन बनाए.

अपनी अर्धशतकीय पारी में रायडू ने छह चौके और तीन छक्के लगाए. आईपीएल में रायडू का यह 19वां अर्धशतक है. इसके साथ ही टूर्नामेंट में अब उनके नाम 3369 रन हो गए हैं. वहीं रायडू तीसरे विकेट के लिए फाफ डू प्लेसिस (40*) के साथ 115 रनों की साझेदारी भी की.

मुंबई ने पहले खेलते हुए बनाए 162 रन

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे. मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लुंगी नगिदी ने चार ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए.