MI vs KKR: आईपीएल 2020 के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया. केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 19 गेंद शेष रहते ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुंबई के लिए क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली. इस हार से केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गेन काफी निराश हैं.

इयोन मोर्गेन का बतौर कप्तान केकेआर के लिए यह पहला मैच था, जिसमें उनको करारी हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद मोर्गेन ने कहा, "आज हम मैच की दौड़ में कहीं भी नहीं थे. हमें अंत में गेंदबाज़ी करने लायक स्कोर मिल गया था. लेकिन जिस तरह मुंबई ने खेला, उन्हें रोक पाना मुश्किल साबित हुआ."

केकेआर ने इस मैच में सिर्फ 61 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे. मोर्गेन ने वहीं खुद से पहले दिनेश कार्तिक को चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. खुद से पहले कार्तिक को भेजने पर मोर्गेन ने कहा कि नम्बर 4, 5 और 6 पर बहुत ज्यादा अनुभव है. हम उन्हें उपर भेजना चाहते थे. वहीं अंत में मोर्गेन ने कहा कि आज हम जल्द ही विकेट गिरने से पीछे हो गए थे.