IPL 2018 Players Retention: धोनी,रोहित को पीछे छोड़ सबसे मंहगे खिलाड़ी बने कोहली
अब तक खिताब न जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली को 17 करोड़,एबी डीविलियर्स को 11 करोड़ और अनकैप्ड सरफराज खान को 1.75 करोड़ में रिटेन किया. टीम के पास दो आरटीएम और 49 करोड़ रुपये बचे हैं.
आईपीएल की सबसे चहेती टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी के लिए 15 करोड़, सुरेश रैना के लिए 11 करोड़ और रवीन्द्र जडेजा के लिए 7 करोड़ खर्चे हैं. टीम के पास आरटीएम अब दो और 47 करोड़ रुपये बचे हैं.
तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 15 करोड़, हार्दिक पांड्या को 11 करोड़ और मजसप्रीत बुमराह को सात करोड़ में अपने साथ बनाए रखा. टीम के पास दो आरटीम और कुल 47 करोड़ रुपये बचे हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऋषभ पंत को 8 करोड़, क्रिस मोरिस को 7.1 करोड़ और श्रेयस अय्यर को 7 करोड़ में रिटेन किया. टीम अब सिर्फ आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है जबकि उसके पास 47 करोड़ बचे हैं.
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान गौतम गंभीर को टीम के साथ नहीं जोड़ा है, जबकि उसने वेस्टइंडीज के दो दिग्गद सुनील नेरन को 8.5 करोड़ और आंद्रे रसैल को सात करोड़ में अपने साथ जोड़ा. टीम के पास 3 आरटीएम और कुल 59 करोड़ रुपये बचे हैं.
दो साल बाद वापसी कर रही पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अपने साथ बनाए रखा. स्मिथ को 12 करोड़ रूपये मिलेंगे. रॉयल्स के पास तीन आरटीमए और कुल 67.5 करोड़ रूपये ऑक्शन के लिए बचे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब ने स्पिनर अक्षर पटेल को 6.75 करोड़ रुपये में टीम के साथ बनाए रखा. टीम के पास अभी तीन राइट टू मैच कार्ड हैं तो वहीं सबसे अधिक 67.5 करोड़ रुपये उनके पास ऑक्शन के लिए है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत खिलाड़ियों के रिटेनशन के साथ हो गई. हर टीम अधिकतम तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी. रिटेन के अलावा सभी खिलाड़ी ऑक्शन के लिए जाएंगे जो कि 27 और 28 जनवरी को बैंगलुरू में होगा.