IPL 2018: गंभीर,रोहित और कोहली दे पाएंगे रैना को मात?
कोहली और रैना के बाद नंबर आता है मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का जिनके बल्ले से 159 मैच की 154 पारी में 4207 रन आए हैं. उन्होंने 1 शतक और 32 अर्द्धशतक लगाए हैं.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर. गंभीर ने अब तकर 148 मैत की 147 पारी में 4132 रन बनाए हैं. गंभीर को अभी भी पहले आईपीएल शतक का इंतजार है. जबकि उनके बल्ले से रिकॉर्ड 35 अर्द्धशतक निकले हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सीएसके के धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम है. बाएं हाथ के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने अब तक खेले 10 सीजन के 161 मुकाबलों की 157 पारी में 4540 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 139 का रहा है. अपने इस रिकॉर्ड रन में रैना ने 1 शतक और 31 अर्द्धशतक लगाए हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर आते हैं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली. कोहली ने अब तक 149 मैच की 141 पारी में 4418 रन बनाए हैं. नए सीजन में उनके और रैना के बीच जोरदार जंग देखने को मिल सकती है. कोहली ने अब तक 4 शतक और 30 अर्द्धशतक लगाए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के शुरु होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. हर बार कर की तरह इस बार भी बल्लेबाजों के बीच रनों की टक्कर देखने को मिलेगी. भारत के चार बड़े बल्लेबाज एक बार फिर एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करेंगे.
लेकिन क्या दिल्ली डेयरडेविल्स,मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ पाएंगे?