मुंबई: भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें के बीच बुधवार 11 दिसंबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्ट इंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए हैं. वेस्ट इंडीज की टीम को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट मिला है. फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम ने 105 रन बना लिए हैं.
भारत की ओर से केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के जड़े. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान विराट के बल्ले से चार चौके और सात छक्के निकले. वहीं रोहित शर्मा का बल्ला भी इस मैच में जमकर चला उन्होंने भी 34 गेंदों पर चार चौके और 5 छक्के लगाकर 71 रनों की दमदार पारी खेली. बता दें कि दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. जो टीम ये मुकाबला जीतेगी सीरीज अपने नाम कर लेगी.
वेस्ट इंडीज टीम- लेंडल सिमंस, इविन लुईस, ब्रेंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, खैरी पिएरे, हेडन वॉल्श.
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, दीपक चाहर.