मुंबई: बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम का एलान कर दिया है, जिसमें धोनी को किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया है. खास बात ये है कि दो मैच बाद चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है. 15 सदस्यीय टीम में खलील अहमद और नवदीप सैनी को मौका दिया गया है. विराट कोहली को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है और रोहित शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है.
याद रहे कि टीम के एलान से पहले खबर थी कि खुद धोनी ने वेस्टइंडी दौरे के लिए अपने नाम को वापस ले लिया था. धोनी की जगह बतौर विकेट कीपर रिऋब पंत को मौका दिया गया है.
वनडे टीम इस प्रकार हैं- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप कप्तान) शिखर धवन केएल राहुल श्रेयश अय्यर मनीष पांडे रिषभ पंत (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव यजुवेंद्र चहल केदार जाधव मोहम्मद शमी भुवनेश्वर कुमार खलील अहमद नवदीप सैनी
शीला दीक्षित के खास दोस्त रहे नटवर सिंह बोले- वह प्यार और सम्मान से करती थीं राजनीति
मोहन भागवत बोले- ‘बिना संस्कृत के भारत को पूरी तरह से जानना असंभव’
जब कपूर से दीक्षित बनीं शीला, शादी से पहले पति ने DTC बस में किया था प्रपोज दिल्ली: पूर्व सीएम शीला दीक्षित को आज आखिरी विदाई, दोपहर 2.30 बजे होगा अंतिम संस्कार