बेंगलुरु: दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत को हरा दिया. इस जीत के साथ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों का ये सीरीज बराबरी पर खत्म हुआ. कल का मैच जीत-हार से अलग एक अन्य कारणों से भी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, दूसरे विकेट के रूप में जब शिखर धवन आउट हुए तो नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों उठ खड़े हुए.


मैच के दौरान इस अजीबोगरीब स्थिति के उत्पन्न होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस पर जवाब दिया. कप्तान कोहली ने कहा कि आपसी गलतफहमी के कारण दोनों खिलाड़ी मैदान पर जाने लगे थे.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ''बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने दोनों बैट्समैन से बात की थी. किस परिस्थिति में कौन खिलाड़ी बल्लेबाजी करने उतरेंगे हमने यह फैसला कर लिया था. अच्छी बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ी चार नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं.''


बता दें कि कल के मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था और पूरी टीम सिर्फ 134 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से शिखर धवन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 9 रन, रिषभ पंत ने 19 रन और श्रेयर अय्यर ने केवल 5 रन बनाए.


जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही हावी रही और टीम का पहला विकेट भी 10 ओवर बाद गिरा. साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान ने मैच में बेहतरीन 79 रनों की पारी खेली और टीम ने नौ विकेट रहते मैच जीत लिया.


यह भी पढ़ें-


INDvSA 3RD टी-20: द. अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराया, 3 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा


Pro Kabaddi League: यू मुंबा ने गुजरात फार्चूनजाइंट्स को 31-25 से हराया, बंगाल ने जयपुर को दी शिकस्त


Howdy Modi: इमरान से मिलने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘कट्टरपंथी इस्लाम से एकजुट होकर लड़ेंगे भारत-अमेरिका’