INDvsAUS: बेंगलुरू की पिच रिपोर्ट बता रही है टीम इंडिया का टॉस जीतना है शुभ संकेत
जबकि तीसरे दिन पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी. यानि की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं.
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पूरी तरह से भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल बताई जा रही है. सबा करीम के अनुसार पिच काफी अच्छी है. शुरूआती दो दिन पिच बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी रहेगी.
लेकिन मैच से पहले आइये जानते हैं कि पुणे में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण रही पिच का मिजाज़ इस बार कैसा है.
टीम इंडिया के तिहरे शतकधारी करूण नायर की टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है. उन्हें ऑल-राउंडर जयंत यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है. जबकि कंधे में चोट की वजह से मुरली विजय बाहर हो गए हैं. उनकी जगह करूण नायर को टीम में मौका मिला है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. पहले टेस्ट की 333 रनों की करारी हार से सबक लेते हुए टॉस जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं.