Indonesia Masters 2021: इंडोनेशिया मास्टर्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है. महिला वर्ग के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु की हार के बाद पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत भी हार गए हैं. पुरुष सिंगल सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत को डेनमार्क के खिलाड़ी एंटोंसेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 41 मिनट तक चले इस मुकाबले में श्रीकांत 14-21, 9-21 से हारे.


पूर्व वर्ल्ड नंबर एक भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में एंटोसेन को कड़ी टक्कर दी. एक वक्त पहला गेम 12-11 पॉइंट के साथ टक्कर का था लेकिन यहां से एंटोसेन ने मैच में लीड बनाना शुरू की और किदांबी वापसी न कर सके. श्रीकांत पुरुष सिंगल के अंतिम आठ मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणय को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे. टूर्नामेंट के दूसरे दौर में श्रीकांत ने इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को हराया था.


पीवी सिंधु महज 32 मिनट में हारीं


दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को जापान की यामागुची ने दो सीधे गेम में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया. यामागुची ने पहला गेम 21-13 से जीता और फिर दूसरे गेम में 21-9 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. इस मैच से पहले यामागुची के खिलाफ सिंधू ने 12 मुकाबले जीते थे और महज 7 में उन्हें हार मिली थी. इस साल हुए दोनों मैचों में भी सिंधु ने उन्हें हराया था लेकिन आज उन्हें हार झेलनी पड़ी. यह एकतरफा मैच महज 32 मिनट चल सका.


इससे पहले पीवी सिंधु ने दूसरे दौर के मुकाबले में स्पेन की क्लारा आजुरमेंडी को और क्वार्टरफाइनल में तुर्की की नेसलिहान यिगित को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.


ये भी पढ़ें..


Ashes Series: क्या 65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी?


FIFA World Cup 2022 Qualifying: बोलिविया से हार के बाद उरुग्वे का रास्ता हुआ कठिन, कोच तबरेज हटाए गए