नई दिल्ली: भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली के नाम अनेक रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं. इसी सिलसिले में जब आज भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो भारतीय कप्तान एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, कप्तान कोहली अपने 11 हजार एकदिवसीय रन से सिर्फ 57 रन दूर हैं. ऐसे में तमाम भारतीय और कोहली के फैन क्रिकेट प्रशंसकों को आज उम्मीद होगी कि विराट कोहली इस लक्ष्य को प्राप्त करें. बता दें कि अभी कोहली ने 229 मैचों के 221 इनिंग्स में 10943 एकदिवसीय रन बनाए हैं.


तीसरे भारतीय होंगे विराट कोहली 11 हजार रन बनाने वाले


कप्तान कोहली अगर आज यह कारनामा कर पाते हैं तो वह भारत के तीसरे और दुनिया के नौवें ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 11 हजार से अधिक रन हैं. इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन और सौरव गांगुली भारत के दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 11 हजार से अधिक वनडे रन बनाए हैं.

आज के मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया


भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज के मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. इस कारण मैच थोड़ी देर से भी शुरू हो सकती है. दोनों ही टीम का प्रदर्शन अभी तक वर्ल्ड कप में शानदार रहा है. भारत जहां अपने दोनों मैच जीत चुका है वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी वर्ल्ड कप के अपने तीनों मैच जीत चुकी है. ऐसे में आज के मुकाबले पर तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हैं.

वनडे में पांच सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज


1. सचिन तेंदुलकर- 18426 रन (463 मैच)


2. कुमारा संगकारा- 14234 रन (404 मैच)


3. रिकी पोटिंग- 13704 (375 मैच)


4. सनथ जयसूर्या- 13430 रन (445 मैच)


5. जयवर्धने- 12650 रन (448 मैच)


TCS के 100 से अधिक कर्मचारियों को मिलती है सलाना एक करोड़ से अधिक की सैलरी

AN 32 विमान में सवार रहे सभी 13 लोगों की मौत हो चुकी है, क्रैश साइट पर पहुंची टीम ने की पुष्टि

भारत दौरे से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो बोले, 'मोदी है तो मुमकिन है'