शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जवानों की टोपी पहन मैदान पर उतरी टीम इंडिया
आज के मैच में टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले मैच की तरह ही आज भी दो स्पिन गेंदबाज हैं जबकि तेज़ गेंदबाज़ी का भार एक बार फिर से बुमराह, शमी और विजय शंकर के कंधों पर होगा.
टीम इंडिया के नज़रिए से ये मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि मई महीने में इंग्लैंड में शुरु होने वाले विश्वकप से पहले ये भारत के लिए यह आखिरी सीरीज़ है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया विश्वकप के लिए सही टीम संयोजन की तलाश में है.
आज का मुकाबला रांची में खेला जा रहा है जो कि महेंद्र सिंह धोनी का होम ग्राउंड है. आज मैच शुरू होने से पहले जवानों जैसी टोपी धोनी ने अपने हाथों से टीम के सभी खिलाड़ियों को दी.
ये वही टोपी है जो आज सभी खिलाड़ी पहनकर मैदान में उतरे हैं. भारतीय टीम को विश्वकप के लिए दो अहम खिलाड़ियों की तलाश है. टीम में लगभग 13 खिलाड़ियों का स्थान पक्का है.
भारतीय और आस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा एक दिवसीय मैच रांची में खेला जा रहा है. आज भारतीय टीम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि के लिए जवानों जैसी टोपी पहनकर मैदान पर उतरी है.
टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच की अपनी पूरी फीस नेशनल डिफेंस फंड के जरिए शहीद हुए जवानों के परिवारों को देंगे. वहीं, कप्तान विराट कोहली ने यह भी कहा कि देश के सभी लोगों को शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद करनी चाहिए.