इंडियन क्रिकेट स्टार्स की पत्नियों ने मनाया करवाचौथ
आरती, गीता और रितिका से बिल्कुल अलग रही टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी, जी हां साक्षी ने इस करवाचौथ व्रत नहीं रखा और उन्होंने खुले दिल से इसका ऐलान भी सोशल मीडिया पर किया. साक्षी ने लिखा, 'मेरा करवाचौथ का व्रत नहीं है. #बीइंगपहाड़ी(पहाड़ी होने के नाते)'
इस समय टीम इंडिया की ड्यूटी में लगे स्टार ओपनर रोहित शर्मा की खूबसूरत पत्नी रितिका सजदेह ने भी अपने पति के लिए ये व्रत रखा. रितिका ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लिखा कि 'अगर कोई चांद देखे तो प्लीज़ मुझे सचेत कर दे.'
सहवाग की पत्नी आरती की तरह ही भज्जी की नई-नवेली दुल्हन गीता बसरा ने भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा, गीता ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'इस व्रत में सिर्फ इकलौती चीज़ जो आप कर सकते हैं वो है इंतज़ार. #करवाचौथ.'
आज टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का जन्मदिन है, जन्मदिन से एक दिन पहले ही उनकी पत्नी आरती ने उनके लिए व्रत रखा. आरती ने व्रत रखने के बाद ट्वीट कर अपने मन की बात कही, आरती ने कहा, 'करवाचौथ के मौके पर अपने प्यार वीरेंदर सहवाग के लिए व्रत रखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. ये मेरी पसंद है और ये वो दिन है जिसका मैं इंतज़ार करती हूं.'
बीते दिन देशभर में करवाचौथ का पर्व मनाया गया इस मौके पर पत्नियों ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए ब्रत भी रखा. इसमें भारतीय क्रिकेट स्टार्स के पत्नियां भी पीछे नहीं रही.