नई दिल्ली: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 7 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. बता दें कि भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.


दूसरे टी-20 मैच में दोनों टीमें सकारात्मक शुरुआत के लिए उतरेंगी. भारतीय क्रिकेट फैन्स की नजरें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन पर होंगी, जो चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं केएल राहुल से शानादर स्टार्ट की उम्मीद होगी. पिछले कुछ महीनों में श्रीलंका का मिलाजुला प्रदर्शन रहा है. उन्होंने पाकिस्तान में पाक क्रिकेट टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय T20I सीरीज कभी नहीं जीती है. तो चलिए जानते हैं आप मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.


भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी-20 मैच कब है?


भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20आई 7 जनवरी, 2020 को होगा.


कहां खेला जाएगा India vs Sri Lanka 2nd T20I मैच?


भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी-20 मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा.


भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी-20 आई मैच किस समय शुरू होगा?


मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 PM बजे शुरू होगा और टॉस 6.30 पर होगा.


कौन से टीवी चैनल भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी 20 मैच का प्रसारण करेंगे?


भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी 20 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?


भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर उपलब्ध होगी. आप एबीपी न्यूज पर भी मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


हार्दिक-नताशा की सगाई पर पहली बार क्रिकेटर के पापा ने दिया रिएक्शन- हैरान हैं हम भी