नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च से वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है. इससे पहले टीम इंडिया अपने जमीन पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को पहले ही वनडे सीरीज में मात दे चुकी है तो वहीं अब टीम को दक्षिण अफ्रीका साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम इससे पहले न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज हार चुकी है. लेकिन अब टीम की यही कोशिश होगी कि वो सबकुछ भुलाकर एक नई शुरूआत करे. इसी को देखते हुए कल भारतीय टीम का एलान भी कर दिया गया जहां चोट से वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन की टीम में वापसी हो रही है. हार्दिक पंड्या सितंबर के महीने से चोटिल हैं जहां उन्होंने अपनी वापसी के संकेत डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में दिया. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो बड़ा कमाल कर सकते हैं. इस सीरीज के लिए केदार जाधव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. भारतीय टीम: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल कार्यक्रम मार्च 12- पहले वनडे - धर्मशाला- दोपहर 1:30 बजे से मार्च 15- दूसरा वनडे- लखनऊ- दोपहर 1:30 बजे से मार्च 18- तीसरा वनडे- कोलकाता- दोपहर 1:30 बजे से कहां देख सकते हैं मैच? भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएगा. वहीं यूजर्स लाइव स्ट्रीम हॉटस्टार पर देख सकते हैं. लाइव स्कोर और मैच के अपडेट के लिए आप https://www.abplive.com/sports/amp पर बने रह सकते हैं.