नई दिल्ली: एशिया कप 2018 में बांग्लादेश की शुरूआत काफी अच्छी रही. लेकिन फाइनल मुकाबले रोहित शर्मा ने टॉस भी जीता और एशिया कप का खिताब भी. कल हुए एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया. हालांकि बांग्लादेश के लिए ये मुकाबला खास था क्योंकि टीम तीसरी बार एशिया कप का फाइनल खेल रही थी.

भारत इस मैच में पांच बदलाव के साथ उतरा था जिसमें शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को अफगानिस्तान के खिलाफ आराम दिया गया था जहां इस मैच में इन सभी खिलाड़ियों ने वापसी की. हालांकि बांग्लादेश की टीम भी उतनी मजबूत नहीं थी क्योंकि एक तरफ जहां टीम को ओपनर तमीम इकबाल चोट के कारण बाहर थे तो वहीं ऑल राउंडर शाकिब अल हन भी इस मैच में नहीं खेल रहे थे.

लेकिन इस फाइनल में अभी तक हुए एशिया कप के कई रिकॉर्ड्स टूटे, तो चलिए उन्हीं रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.

1. भारत के नाम सबसे ज्यादा 7 बार खिताब हैं.

2. एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास ने भारत के खिलाफ मेडन वनडे शतक जड़ा.

सबसे ज्यादा स्टंपिंग्स

138 मोइन खान

130 एमएस धोनी

129 जॉंटी रोड्स

124 कुमार संगकारा

बांग्लादेश फाइनल में

2009- श्रीलंका के खिलाफ- 2 विकेट से हार

2012- पाकिस्तान के खिलाफ - 2 रन से हार

2016- भारत के खिलाफ- 8 विकेट से हार

2018- श्रीलंका के खिलाफ- 79 रनों से हार- ट्राई सीरीज

2018- भारत के खिलाफ- 4 विकेट से हार- निदहास ट्रॉफी

2018- भारत के खिलाफ- 3 विकेट से हार- एशिया कप

4. मार्क बाउचर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद धोनी के नाम सबसे ज्यादा 800 स्टंपिंग्स

वनडे में कुल 306 कैच और 113 स्टंपिंग्स

टेस्ट में 256 कैच और 38 स्टंपिग्स

टी20 में 54 कैच और 33 स्टंपिंग्स

सिर्फ 4 क्रिकेटर्स के नाम एशिया कप में शतक

सनथ जयसूर्या- कराची- 2008- भारत

फवाद आलम- मीरपुर- 20014- श्रीलंका

एल थिरीमान्ने- मीरपुर- 2014- पाकिस्तान

एम अटापट्टू- ढाका- 2014- पाकिस्तान