Sumit Nagal, Australian Open 2024: सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 में भारत का नाम रोशन कर दिया. सुमित ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले ही दौर में ही इतिहास रच दिया. स्टार भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अलेक्जेंडर बुबलिक को हरा दिया. अलेक्जेंडर, जो 31वीं सीड के खिलाड़ी हैं, उन्हें सुमित ने 3-0 से हराया. 35 साल पुराने इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भारतीय टेनिस प्लेयर ने सिंगल्स ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया.


वहीं मुकाबले की बात करें तो सुमित ने 31वीं सीड के अलेक्जेंडर बुबलिक को तीनों ही सेटों में शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया. भारतीय टेनिस स्टार ने मुकाबला 6-4, 6-2, 7-6(5) से जीता, जो भारत के लिए बड़ी जीत रही. एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल टेनिस यानी एटीपी में सुमित की रैंकिंग 137 की है. 


सुमित से पहले भारत के रमेश कृष्णन ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने सिंगल्स ड्रॉ में किसी सीडेड खिलाड़ी को हराया था. लेकिन अब, सुमित ने इतिहास रचते हुए 1989 के बाद पहली बार ऐसा किया, जब किसी भारतीय ने सीडेड खिलाड़ी को शिकस्त दी. इस जीत के ज़रिए सुमित पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे. इससे पहले नागल 2021 में टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस से हार गए थे. सुमित को बेरांकिस के खिलाफ 2-6, 5-7, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.


कुछ ऐसा दिखा ऐतिहासिक पल 


सुमित की जीत का वीडियो ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में सुमित काफी खुश दिखाई दिए. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी ने अलेक्जेंडर बुबलिक से हाथ मिलाया. इसके बाद वो जाकर अपनी चेयर पर बैठ गए, जहां दर्शक उनके लिए चियर कर रहे थे. 






 


ये भी पढ़ें...


IND vs AFG: शुभमन गिल की होगी वापसी और संजू सैमसन को मिलेगा मौका? तीसरे टी20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन