नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों को नौवें दिन भारतीय महिलाओं की युगल स्पर्धा ने कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत की मनिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन गुरुवार को अपने नाम सिल्वर मेडल किया. भारतीय जोड़ी को फाइनल में सिंगापुर की यू मेंगयू और फेंग तियानवेई की जोड़ी के हाथों हार झेलनी पड़ी.


पूरे मैच के दौरान जोड़ी पर था दबाव


सिंगापुर की जोड़ी ने पूरे मैच में आक्रामक खेल के दम पर भारतीय जोड़ी पर दबाव बनाए रखा और सीधे गेमों में 3-0 (11-5, 11-4, 11-5) से जीत दर्ज की. विजेता टीम की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने 11-5 से पहले गेम को अपने नाम किया. दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी की आक्रामकता का जवाब नहीं दे पाए और कई गलतियां कीं. सिंगापुर की जोड़ी ने दूसरे गेम में आसानी से 11-4 से जीत दर्ज की.


तीसरे राउंड में भी जोड़ी नहीं कर पाई वापसी


हार की कगार पर खड़ी भारतीय जोड़ी से तीसरे गेम में वापसी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाई. भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे गेम में भी अपनी गलतियां दोहराईं और उन्हें हारकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. मनिका-मौमा को तीसरे गेम में 5-11 से हार झेलनी पड़ी.


सुर्तिथी और पूजा की जोड़ी को मिला ब्रॉन्ज


कांस्य पदक के लिए खेले गए एक अन्य मैचे में भारत की सुर्तिथा मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे की जोड़ी को महिला युगल वर्ग में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के कारण भारतीय जोड़ी कांस्य पदक जीतने से चूक गई. मलेशिया की कारेन ली और यिंग हो की जोड़ी ने पूजा और मुखर्जी की जोड़ी को 3-1 से हराकर कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी को मलेशियाई जोड़ी के हाथों 15-13, 7-11, 11-8, 7-11 से मात खानी पड़ी.


भारत की झोली में अब तक कुल 42 मेडल्स

राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन भारत की झोली में अभी तक 11 पदक आ चुके हैं. तो वहीं अगर कुल मेडल्स की बात की जाए तो भारत 42 मेडल्स के साथ आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद मेडल टैली में तीसरे नंबर पर बना हुआ है.

पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत को 17 वां गोल्ड मेडल दिलाया तो वहीं 15 साल के अनीश ने रैपिड पिस्टल में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. अनीष से पहले तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर रायफल थ्री पिस्‍टल में भारत को 16वां गोल्‍ड दिलाया था.

अगर सिल्वर की बात की जाए तो अंजुम मोदगील ने शूटिंग में सिल्वर अपने नाम किया. जबकि टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी विजय रही. तो वहीं महिला पहलवान पूजा ढांडा फाइनल में हार गई और उन्हें सिल्वर मेडल मिला.

वहीं बॉक्सिंग में मोहम्मद, मनोज और नमन ने जहां ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया जबकि कुश्ती में दिव्या काकरण को ब्रॉन्ज मेडल मिला.