Asian Games 2018: भारतीय महिला कबड्डी टीम की लगातार तीसरी जीत, 38-12 से श्रीलंका को भी चटाई धूल
एबीपी न्यूज़ | 21 Aug 2018 09:06 AM (IST)
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी 18वें एशियाई खेलों ने मंगलवार को अपने तीसरे मैच में भी जीत हासिल की. भारत ने श्रीलंका को 38-12 से मात दी और ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
जकार्ता: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी 18वें एशियाई खेलों ने मंगलवार को अपने तीसरे मैच में भी जीत हासिल की. भारत ने श्रीलंका को 38-12 से मात दी और ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. प्रारंभिक दौर की इस एक और शानदार जीत के साथ भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. श्रीलंका के साथ हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम किसी भी क्षण परेशानी में नज़र नहीं आई और उसने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए बेहतरीन टीम एफर्ट दिखाया. पायल चौधरी की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने शुरुआत से ही इस मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी। वह श्रीलंका के डिफेंस पर अपना वार बराबर कर रही थी और इसी के तहत उसने शुरुआत में ही बढ़त बना ली। इस मैच से पहले टीम ने सोमवार को थाइलैंड को 33-23 से हराया था. जबकि रविवार को अपने पहले मुकाबले में जापान को 43-12 से मात दी थी. भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज ही इंडोनेशिया से भी होना है.