ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां इस वर्ल्ड कप में पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा हुआ है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बड़े मैच टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जो टीम इंडिया के लिए एक अच्छी बात है. उसके बाद रोहित शर्मा ने ही पहली बॉल से अपना आक्रमक अंदाज दिखाना शुरू कर दिया और सिर्फ 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर टीम को एक तेज शुरुआत दिलाई ताकि 50 ओवर में भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर बना सके. आइए हम आपको वानखेड़े स्टेडियम के कुछ रिकॉर्ड बताते हैं.


वानखेड़े का रिकॉर्ड देखकर खुश हुए फैन्स


इस मौजूदा वर्ल्ड कप में वानखेड़े के मैदान पर लीग स्टेज के 4 मैच खेले गए थे, और उन 4 मैचों में से 3 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बड़ी-बड़ी जीत हासिल की थी, और चौथे मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने लगभग मैच जीत ही लिया था, लेकिन फिर उनके सामने ग्लेन मैक्सवेल आ गए और अकेले दोहरा शतक लगाकर लक्ष्य का पीछा करके मैच जीता था. मुंबई के इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाया था, और फिर श्रीलंका की टीम को सिर्फ 55 रन पर ऑल-आउट करके 302 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम ने भी इस मैदान पर दो मैच खेले थे. उन्होंने पहले मैच में 229 रन और दूसरे मैच में 149 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. इसका मतलब साफ है कि इस वर्ल्ड कप के दौरान वानखेड़े के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो रहा है, और टीम इंडिया ने भी सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है.


यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के चार छक्के 4 चौकों ने टीम को दी ठोस शुरुआत, महज 29 गेंद में बनाए 47 रन