Shubman Gill On his Batting Form: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-1 की बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारत के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी खराब फॉर्म से वापसी के बाद कुछ बड़ी बात कही है. शुभमन ने कहा कि मैं खुद से निराश था.


शुभमन गिल खुद से थे निराश
विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ फॉर्म में वापस लौटे शुभमन गिल ने रांची मुकाबले से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाना थोड़ा मुश्किल था. बाहर बैठे लोग जब इस बारे में बात करते हैं तो इसका मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन जो मैंने खुद से उम्मीद की थी उस पर खरा नहीं उतर पाने की वजह से मैं थोड़ा निराश था.’


रांची में भी धमाल मचाएंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल ने आगे कहा कि ‘आप निश्चित रूप से खुद से अपेक्षाएं रखते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इससे मेरी मानसिकता बदली. मैं अभी भी खुद से उम्मीद रखता हूं. यह इस बात से जुड़ा है कि आप अतीत को कितना जल्दी भूल पाते हैं और अगली चुनौती के लिए तैयार रहते हैं. एक बड़े और औसत खिलाड़ी के बीच यही अंतर होता है.’


खराब फॉर्म से जूझ रहे थे शुभमन गिल
आपको बता दें कि विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी के पहले शुभमन गिल टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. वह इस टेस्ट के पहले पिछली 11 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए थे. ऐसे में क्रिकेट के कई दिग्गज और फैंस उनकी टीम में जगह मिलने पर सवाल उठा रहे थे. हालांकि गिल ने शानदार अंदाज में वापसी और अपने आलोचकों को बल्ले से मुंहतोड़ जवाब दिया.


यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रांची टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम पर बुरी तरह भड़के एलिस्टेयर कुक, बोले- सबसे पहले बेयरस्टो को बाहर करो