Ind Vs Ban: बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हसन के भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलने पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है. जानकारी मिली है कि एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट ने शाकिब से पूछताछ की है.

Continues below advertisement

जानकारी के मुताबिक शाकिब से पूछताछ इसलिए की गई है क्योंकि उन्होंने उनके और एक बुकी के बीच हुई बातचीत की जानकारी नहीं दी थी. बता दें कि कुछ साल पहले एक ब्लैकलिस्ट बुकी से शाकिब की फोन पर बात हुई थी. शाकिब ने इस संदर्भ में एंटी करप्शन यूनिट या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के किसी प्रतिनिधि को सूचना नहीं दी थी.

ICC की एंटी करप्शन यूनिट संदिग्ध लोगों की कॉल ट्रैकिंग कर रही थी और इसी दैरान उन्हें पता चला कि शाकिब ने एक ब्लैकलिस्ट बुकी से बात की है. इसके बाद आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने शाकिब से इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को क्यों नहीं बताया इसपर पूछताछ की.

Continues below advertisement

अब इन परेशानियों के बीच शाकिब भारत के खिलाफ 3 टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज मिस कर सकते हैं. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच T20I श्रृंखला 3 नवंबर से शुरू होगी. वहीं दूसरा टी 20 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा. तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में होगा. टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगा. 22 नवंबर को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा.

सऊदी अरब पहुंचे पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत, तेल, गैस, सिविल एविएशन और ऊर्जा के क्षेत्र में होंगे अहम समझौते

Exclusive: पाकिस्तान की नई साजिश का खुलासा, आतंकियों की हिटलिस्ट में पीएम मोदी और कोहली का नाम