एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को ठीक उसी तरह पृथ्वी शॉ के आउट होने की भविष्यवाणी की थी जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज मैच की दूसरी गेंद पर आउट हुए. शॉ के आउट होने से कुछ सेंकेंड पहले ही पोंटिंग ने इस बारे में बात की. मिचेल स्टार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी ही गेंद पर शॉ को बोल्ड कर दिया. शॉ 00 पर पवेलियन लौटे.


7 क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री कर रहे पोंटिंग ने बताया कि इनस्विंग गेंदों को खेलते हुए शॉ की आदत बल्ले और पैड के बीच गैप रखने की है. पोंटिंग ने कहा, "अगर उनकी बल्लेबाजी में कहीं कोई थोड़ी सी कमी है तो वो अंदर आती गेंद है. वह गेंद को अपने शरीर से दूर खेलने को लेकर काफी सहज होते हैं. वह सिर को लाइन में ले आते हैं लेकिन अपने फ्रंट फुट को गेंद की लाइन में नहीं ला पाते जिससे कई बार बल्ले और पैड में काफी गैप रह जाता है. यहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें परेशान कर सकते हैं. स्टार्क कोशिश करेंगे कि गेंद को अंदर लाएं."





ऐसे आउट हुए पृथ्वी शॉ

स्टार्क ने गेंद को ऑफ-स्टंप से दूर पिच किया जो कि अंदर की तरफ मुड़ गई और शॉ ड्राइव करने गए और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टम्प में जा लगी औऱ टीम इंडिया को पहला झटका लगा.


पोटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और इसी टीम में शॉ खेलते हैं. पोंटिंग उनकी ताकत और कमजोरियों से अच्छी तरह वाकिफ है. लेकिन उनके आउट होने से ठीक पहले इस तरह की भविष्यवाणी करना सच में हैरान करने वाला है. एडिलेड में गुरुवार को चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरु हुआ है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. शॉ के पास अगली पारी में अपने आलोचकों को गलत साबित करने का एक और मौका होगा.