इंडियन क्रिकेट टीम फिलहाल दो महीने लंबे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा अभी बैंग्लोर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही हैं. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने साफ किया है कि अगर रोहित और ईशांत अगले चार या पांच दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं होते हैं तो काफी मुश्किल बढ़ जाएगी.


रोहित और ईशांत दोनों एनसीए में अपनी चोट से उबर रहे हैं. चोट के कारण ही रोहित शर्मा 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. रवि शास्त्री का कहना है कि टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इन खिलाड़ियों को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचना चाहिए. शास्त्री ने कहा, "रोहित एनसीए में कुछ टेस्ट से गुजर रहे हैं और अब उन्हें ही फैसला करना है कि रोहित को कब तक ब्रेक पर रहने की जरूरत है."


रवि शास्त्री क्वारंटीन नियमों को इन खिलाड़ियों के खेलने के लिए बड़ी मुश्किल मानते हैं. उन्होंने कहा, "लेकिन चीजें मुश्किल हो सकती है, क्योंकि आपको क्वारंटीन को भी देखना होगा. इससे टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है."


शास्त्री ने रोहित के सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं बनने के बारे में कहा, "वह कभी भी सीमित ओवरों वाली सीरीज नहीं खेलने वाले थे. वह सिर्फ यह देखना चाहते थे कि उन्हें कितने दिनों तक आराम की जरूरत है, क्योंकि आप ज्यादा देर तक आराम नहीं कर सकते."


शास्त्री का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं है. उन्होंने कहा, "अगर उन्हें टेस्ट मैच में खेलना है तो तीन-चार दिनों के भीतर फ्लाइट पकड़नी होगी, वरना चीजें मुश्किल हो जाएंगी. ईशांत का मामला भी रोहित जैसा ही है. आप वास्तव में नहीं जानते हैं कि वे दोनों कब आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे."


बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज खेलनी है. इसके बाद 17 दिसंबर से दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी.


जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे एस श्रीसंत, इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रवि शास्त्री ने इस युवा बल्लेबाज को दिए ‘टिप्स’