IND vs AUS 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले दो मुकाबले हारकर टीम इंडिया सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. अब बारी है तीसरे और आखिरी वनडे की, जो 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा. शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम अब अपनी ‘इज्जत बचाने’ के मिशन पर उतरेगी.

Continues below advertisement

सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 19 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से भारत को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 16 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. एक मैच बेनतीजा रहा.

Continues below advertisement

यह आंकड़ा साफ बताता है कि सिडनी ऑस्ट्रेलिया का गढ़ रहा है और भारत के लिए यह मैदान हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में गिल ब्रिगेड के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस मैदान पर जीत दर्ज करने की होगी, ताकि टीम क्लीन स्वीप से बच सके और कुछ मनोबल हासिल कर सके.

पर्थ और एडिलेड में मिली हार 

पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा. वहां भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे बेअसर दिखे.

सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी के बावजूद यह स्कोर बड़ा साबित नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया और सीरीज पर कब्जा कर लिया.

गिल की कप्तानी पर नजरें

अब तीसरे मैच में नजरे होंगी कप्तान शुभमन गिल पर. वह बतौर कप्तान अपने पहले विदेशी दौरे पर हैं और शुरुआती हार के बाद काफी दबाव में हैं. टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, खासकर गेंदबाजी यूनिट में, जो अब तक निराशाजनक रही है.

सम्मान बचाने का आखिरी मौका

सिडनी का यह मुकाबला भारत के लिए सीरीज से ज्यादा आत्मसम्मान की लड़ाई बन चुका है. एक जीत न सिर्फ हार के सिलसिले को तोड़ेगी, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी लौटाएगी. अब देखना है कि शुभमन सेना क्या इतिहास बदल पाती है या ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर ‘सूपड़ा साफ’ करने में कामयाब होती है.