नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसकी दूसरी पारी 250 रनों पर समाप्त कर मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया. भारत की इस जीत में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है.  इस टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. आखिरी बार एडिलेड में भारत 2003 में टेस्ट मैच जीता था. जब द्रविड़ ने टीम इंडिया को 4 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी. एडिलेड ओवल में भारत अपना 12वां टेस्ट मैच खेलने उतरा था.  इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए चेतेश्वर पुजारा की दमदार शतक से पहली पारी में 250 रन बनाए थे. पहली पारी में भारत के लिए पुजारा ने 123 रन बनाए थे. पुजारा के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर समेटकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया. इस तरह पहली पारी में भारत को 15 रनों की उपयोगी बढ़त हासिल हुई थी. 15 रनों के बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और मुरली विजय ने एक सधी हुई शुरूआत की लेकिन विजय राहुल का अधिक देर तक साथ नहीं निभा सके और 18 रन बनाकर आउट हो गए. पहली पारी में महज दो रन पर आउट होने वाले राहुल ने दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 44 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे छोड़ पर एक बार फिर से चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए मोर्चा संभाला और 71 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पुजारा के बाद अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभालते हुए 70 रन बनाए जबकि दूसरे छोर पर ऋषभ पंत ने एक बार फिर से तेजी से रन बनाने की कोशिश में 28 रन पर कैच आउट हो गए. पंत और रहाणे के आउट होने के बाद भारत की निचले क्रम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई और पूरी टीम 307 रन बनाकर ऑलआउट हो हुई. 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शॉन मार्श की अर्द्धशतकीय पारी के बावजूद आखिरी दिन के दूसरे सेशन 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 6-6 विकेट जबकि मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए. इसके अलावा इशांत शर्मा को तीन विकेट मिले.