Ind vs Aus 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुनाका ओवल, कैनबरा में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिये 162 रनों का लक्ष्य रखा है.
केए राहुल ने 40 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की आतिरी पारी खेली. इन दोनों के अलावा संजू सैमसन ने 25, हार्दिक पांड्या ने 16, विराट कोहली ने 9, धवन 1 और वाशिंग्टन सुंदर ने 7 रन बनाए. आस्ट्रेलिया के लिए मोइजेज हेनरिक्स ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. टीम इंडिया के लिए नटराजन आज टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, टी नटराजन, मोहम्मद शमी और वाशिंग्टन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन आरोन फिंच (कप्तान), डी शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, एबॉट, स्वीपसन, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेज हेनरिक्स, एडम जेम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.