पल्लेकल: जसप्रीत बुमराह के बेहतरीन गेंदबाज़ी स्पेल और गेंदबाज़ों के बेमिसाल प्रदर्शन की मदद से भारत ने श्रीलंका को महज़ 236 रनों पर रोक दिया. श्रीलंका के पल्लेकल में खेले जा रहे दूसरे वनडे में मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों की ओर से महज़ श्रीवर्दने अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए. श्रीलंका ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए मिलिंदा श्रीवर्दने ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि चमारा कपुगेदरा ने 40 और निरोशन डिकवेला ने 31 रनों का पारी खेली. श्रीलंका एक समय 121 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो चुकी थी, लेकिन श्रीवर्दने और कपुगेदरा ने छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को जल्दी ऑल आउट होने से बचाया और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया और डिकवेला, सिरिवर्दना, कपूगेडरा और धनंजय के अहम विकेट चटकाए.