नई दिल्ली: इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आज टीम इंडिया का एलान कर दिया गया. भारत जैसा देश जहां क्रिकेट को खेल से बढ़कर एक धर्म माना जाता है, वहां पर किसी भी खिलाड़ी का वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना एक सपने के सच होने जैसा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज जैसे ही विश्वकप के लिए टीम का एलान किया, क्रिकेट के पंडितो ने गुणा भाग करना शुरू कर दिया. ऐसे में हम आपके लिए इस टीम से जुड़ी हर वो छोटी बड़ी जानकारी लाए हैं, जो आपके लिए जानना जरूरी है.

किसी भी टीम का आधार स्तंभ उसकी सलामी जोड़ी होती है. चयन समिति ने इस बार रोहित शर्मा, शिखर धवन, के. एल. राहुल के रूप में तीन ओपनर्स को टीम में जगह दी है.

यहां, जानिए इन तीनों के क्रिकेट करियर के आंकड़े.

रोहित शर्मा- रोहित शर्मा ने जबसे अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है, उसी वक्त से क्रिकेट का हर जानकार कह रहा था, कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन रोहित वैसा परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे, जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी. हालांकि ओपनिंग कि जिम्मेदारी मिलने के बाद रोहित अपने खेल में जबरदस्त बदलाव लेकर आए. आज उनके खाते में तीन दोहरे शतक हैं. उनके फैंस उन्हें प्यार से 'रो-हिट' शर्मा और 'हिट मैन' जैसे नामों से बुलाते हैं.

उम्र- 31 साल 350 दिन मैच- 206, बेस्ट- 264 रन- 8010 औसत- 47.39 शतक- 22, अर्धशतक- 41 चौके- 699, छक्के- 218 कैच- 73

शिखर धवन- शिखर धवन को प्यार से गब्बर भी बुलाया जाता है. शिखर अगर एक बार मैदान में डट जाते हैं, तो फिर गेंजबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं. विपक्षी टीम की रणनीति होती है, कि शिखर को शुरुआती ओवरों में ही शांत कर दिया जाए. अब ये देखना दिलचस्प होगा की टीम इंडिया का ये गब्बर इस बार विश्वकप में विरोधियों को किस तरह से चित करता है-

उम्र- 33 साल 131 दिन मैच 128, बेस्ट- 143 रन- 5355 औसत- 44.62 शतक- 16, अर्धशतक-27 चौके- 666, छक्के- 67

के. एल. राहुल- पिछले IPL में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद के.एल.राहुल ने टीम इंडिया में अपने लिए जगह बनाई थी. टीम इंडिया में आने के बाद राहुल ने कुछ अच्छी पारियां भी खेलीं थीं, लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन में नियमितता की कमी आ गई. हालांकि इस बार के आईपीएल में राहुल ने फिर से अपनी फॉर्म हासिल कर ली है. राहुल को अब वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है. देखें राहुल का क्रिकेट करियर.

उम्र- 26 साल 362 दिन मैच 14, बेस्ट-100 रन - 343  औसत- 34.30 शतक- 1, अर्धशतक- 2 चौके- 26, छ्क्के-5

देखें, उन 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्हें मिली है टीम इंडिया में जगह

ओपनर्स: रोहित शर्मा, शिखर धवन और के. एल. राहुल

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, केदार जाधव

विकेटकीपर: एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और रवींद्र जडेजा

स्पिन गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार

VIDEO: वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, विराट कोहली होंगे कप्तान और रोहित शर्मा उप-कप्तान