नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने बुधवार को कहा कि टीम इंडिया धोनी के अलावा किसी और खिलाड़ी को नहीं देख सकती. जाफर ने हाल ही में क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान किया था. उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी टीम इंडिया के लिए के लिए एक बड़ी दौलत के समान हैं. जाफर ने कहा कि अगर धोनी टीम में आते हैं तो केएल राहुल के ऊपर से विकेटकीपिंग का दबाव कम हो जाएगा और वो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर पाएंगे. उन्होंने कहा, अगर धोनी फिट हैं तो उन्हें टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए. ऐसे में वो विकेट के पीछे टीम के लिए बेहद फायेदमंद साबित होंगे. ऐसे में केएल राहुल पर से दबाव हट जाएगा और भारत पंत के रूप में एक और बल्लेबाज के साथ खेल पाएगा. 38 साल के महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही गायब हैं और अभी तक टीम इंडिया में नहीं खेल पाए हैं. वहीं धोनी अब बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर हो चुके हैं. ऐसे में आईपीएल को देखते हुए ये उम्मीद की जा रही थी कि धोनी वापसी करने जा रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और कोरोना की वजह से आईपीएल को 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. ऐसे में धोनी ने चेन्नई में अपना अभ्यास बंद कर अपने शहर रांची निकल चुके हैं. जाफर की अगर बात करें तो मार्च 7 को जाफर ने रिटायरमेंट का एलान किया. उन्होंने कुल 31 टेस्ट खेले जहां 34.11 के एवरेज के साथ उन्होंने कुल 1944 रन बनाए थे. इस दौरान इसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल था. वो उन गिने चुने भारतीय क्रिकेटर्स में से हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में दोहरा शतक लगाया है.