नई दिल्ली: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान सरकार से ये गुजारिश की है कि इस मुश्किल वक्त में दोनों देशों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए. अख्तर ने कहा कि, अगर भारत हमारे लिए 10,000 वेंटिलेटर्स बनाता है तो हम इस छोटी सी मदद को जिंदगी में कभी नहीं भूलेंगे.
दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते कई सालों से मैच नहीं हुए हैं. ऐसे में सिर्फ आईसीसी ट्रॉफी के दौरान ही दोनों देश एक दूसरे के साथ मैच खेलते हैं. यहां न तो टीम इंडिया पाकिस्तान जाती है और न ही विरोधी टीम कोई सीरीज खेलने भारत आती है.
अख्तर ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी चाहिए जिससे कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी फंड्स जुटाए जा सकें. अख्तर ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में मैं चाहता हूं कि ये सीरीज हो और लोगों को इससे मदद मिले.
उन्होंने आगे कहा कि, अगर मैच में विराट शतक मारता है तो हम खुश होंगे और बाबर मारता है तो आप खुश होंगे. दोनों टीमें इस मैच में जीतेंगी क्योंकि अंत में जरूरी रकम लोगों की मदद के लिए ही जाएगा. पहली बार ऐसा होगा जब दोनों देशों के बीच किसी नेक काम के लिए कोई सीरीज खेली जाएगी और अंत में जो भी फंड्स आएंगे वो दोनों देशों के बीच बांट दिया जाएगा.
शोएब ने कहा कि कोरोना से जिन लोगों की लड़ाई है हमें उनके बारे में सोचना चाहिए न की कोई राजनीतिक मामले के बारें में. ऐसे में सब कुछ भुलाकर हमें लोगों की मदद करनी चाहिए.