लंदन: पाकिस्तान ने रविवार को साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बाकी हैं. पाकिस्तान की टीम ने अभी तक 6 मैचें खेली हैं जिनमें से टीम को दो में जीत और तीन में हार मिली है. इस बार के वर्ल्डकप में पाकिस्तान की जो स्थिति है बिल्कुल ऐसी ही स्थिति साल 1992 के वर्ल्डकप में थी. उस साल संघर्ष से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्डकप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. यही वह पहला अवसर था जब पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप जीती थी. बता दें कि इस बार का वर्ल्डकप भी 1992 के वर्ल्डकप की तरह राउंड रॉबिन फार्मूले के आधार पर हो रहा है.

1992 और इस बार के वर्ल्डकप में पाकिस्तान की अभी तक एक सी स्थिति

साल 1992 के वर्ल्डकप में भी पाकिस्तान का पहला मैच वेस्ट इंडीज से हुआ था जैसा कि इस बार हुआ है. दोनों ही बार पाकिस्तान को हार मिली. 1992 के वर्ल्डकप की तरह इस बार भी पाकिस्तान को अपने शुरुआत पांच लीग मुकाबले में सिर्फ एक में जीत मिली और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ. दोनों ही बार पाकिस्तान को छठे मुकाबले में जीत मिली है. दोनों वर्ल्डकप में समानता का अंत यहीं नहीं होता है. साल 1992 में भी पाकिस्तान का सातवां मैच न्यूजीलैंड से हुआ था और इस बार भी न्यूजीलैंड से ही है. यहां ये गौर करने वाली बात है कि 1992 में पाकिस्तान से हारने से पहले न्यूजीलैंड किसी टीम से हारी नहीं थी. इस बार भी पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से हैं और अभी तक न्यूजीलैंड की टीम किसी भी टीम से हारी नहीं है.

पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बाकी

वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने अबतक 6 मुकाबले खेले हैं और टीम प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर है. टीम को अपना अगला तीन मुकाबल न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से खेलना है. ऐसे में पाकिस्तान अगर ये तीनों मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है और इंग्लैंड एक मैच से अधिक नहीं जीतती है और बाग्लांदेश और श्रीलंका कम से कम एक मैच हारती है तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका आधिकारिक रूप से वर्ल्डकप से बाहर

वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरी टीम बन गई है जो आधिकारिक रूप से आईसीसी टुर्नामेंट 2019 से बाहर हो गई है. वेस्ट इंडीज की टीम भी टुर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है. हालांकि, अभी भी श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए वर्ल्डकप में सेमीफाइल की राहें खुली हुई हैं.

इन तीन टीमों की दावेदारी सेमीफाइनल के लिए मजबूत

प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर है. वहीं, भारतीय टीम भी दो जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है और टीम का नेट रन रेट भी बढ़िया है. हालांकि, अभी न्यूजीलैंड को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के साथ मैच खेलना है. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए अभी भी मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है.

BMC ने CM देवेंद्र फडणवीस के बंगले को घोषित किया डिफॉल्टर, 7.44 लाख रुपए का पानी बिल है बकाया

अखिलेश यादव पर भड़कीं मायावती, कहा- हार के बाद SP प्रमुख ने मुझे फोन तक नहीं किया

राजस्थानः बाड़मेर में पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

मानसून की धीमी रफ्तार से अब तक 39 फीसदी कम बारिश, 80 फीसदी जलाशयों में सामान्य से कम पानी