मैनचेस्टर: विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला आज इंग्लैंड के शहर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने 336 रन विशाल स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया. इस मौके को भारत ने जमकर भुनाया और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 337 रन बनाने होंगे.

बीच में 46वें ओवर में बारिश ने खलल पैदा किया लेकिन थोड़ी देर बाद मैच दोबारा शुरू हो गया. भारत के इस विशाल स्कोर में हिटमैन रोहित शर्मा के शानदार 140 रन शामिल हैं. साथ ही कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार 77 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 57 रनों की पारी खेली.

भारत की पारी

शिखर धवन की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से सधी हुई बल्लेबाज़ी की शुरुआत की. भारत का पहला विकेट 24वें ओवर में 136 के स्कोर पर गिरा. तब केएल राहुल अपना अर्धशतक पूरा करके पवेलियन लौटे.

दूसरे विकेट पर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी रन बटोरने में लग गई. लेकिन 39वें ओवर में रोहित शर्मा कैच आउट हो गए. हालांकि तब तक वे एक शानदार पारी खेल चुके थे. 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 140 रन की पारी पूरी कर चुके थे. तीसरे विकेट पर हार्दिक पांड्या आए, लेकिन महज़ 26 रन जोड़कर ही पवेलियन लौट गए.

चौथे विकेट पर आए महेंद्र सिंह धोनी को मोहम्मद आमिर ने एक रन पर ही पवेलियन भेज दिया. पांचवें विकेट पर विजय शंकर आए, लेकिन उनका साथ कोहली ने छोड़ दिया. कोहली ने 77 रनों की शानदारी पारी खेली. कोहली के आउट होने के साथ ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और आगे 2 ओवर और दो गेंद बाकी थे. कोहली के आउट होने के बाद केदार जाधव क्रीज पर आए और विजय शंकर का साथ दिया. दोनों नॉट आउट रहे.

पाकिस्तान की बेदम गेदबाज़ी

भारतीय बल्लेबाज़ी के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज़ बेदम नज़र आए. हालांकि, मोहम्मद आमिर तीन विकेट लेने में कामयाब रहे. मोहम्मद आमिर ने सधी हुई गेंदबाज़ी की और अपने 10 ओवर के स्पेल में 47 रन दिए. वहीं हसन अली और वहाब रियाज़ काफी महंगे साबित हुए. हसन अली ने 9 ओवर में 84 रन गंवाए और महज़ एक विकेट ही चटका पाए. इसी तरह वहाब रियाज ने 10 ओवर में एक विकेट हासिल करके 71 रन दिए.