ICC Ranking: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-2 से हार झेलने के बावजूद आईसीसी रैंकिंग्स में भारतीय टीम को कोई बड़ा झटका नहीं लगा है. सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नंबर 1 बने हुए हैं, जबकि गेंजबाजी में भी बुमराह ने अपनी नंबर 1 पोजिशन बरकरार रखी है. इसके अलावा रोहित शर्मा भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कायम है. सीरीज हार की वजह से टीम इंडिया को दो प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है, पर वह अभी भी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर कायम है.


श्रीलंका के खिलाफ 5-0 से सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. ओपनर डी कॉक मैन ऑफ द सीरीज की खिताब जीतने के सात चार पायदान ऊपर आने में कामयाब हुए हैं. डु प्लेसिस भी अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते अब पांचवे स्थान पर आ गए हैं.


ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 310 और 202 रन बनाए और अपनी पोजिशन को बचाए रखा. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह अब 35 पायदान की बढ़त के साथ 41 नंबर पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल अब 9 नंबर पर पहुंच गए हैं. भारत के खिलाफ दो शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा अब 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं.


गेंदबाजों की बात करें तो दो गेंदबाजों को बड़ा फायदा हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले ट्रेंट बोल्ट अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि इमरान ताहिर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंजबाज पेट कमिंस 13वें से 9वें पायदान पर पहुंच चुके हैं.


बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए पांचवे नंबर पर आ गया. दक्षिण अफ्रीका रैंकिंग में चौथे नंबर पर है.