नई दिल्ली: क्वॉरेंटाइन में रहने वाले और कोरोना को लेकर नेगिटिव पाए गए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि, पहले तो उन्हें ऐसा लगा जैसे ये उनके साथ मजाक हो रहा है. केन के साथ ऐसा न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान हुआ था ऐसे में वो टीम का हिस्सा भी नहीं बने जहां अंत में सीरीज को ही रद्द कर दिया गया.


उन्होंने कहा कि मैंने पिछले दो हफ्तों से विदेश दौरे किए थे और यहां मुझे 4 में से एक चीज ऐसी नजर आ रही थी जिसको लेकर मैंने टेस्ट करवाया. शुरू में तो मुझे लगा कि मेरे साथ ये सबकुछ मजाक हो रहा है लेकिन डॉक्टर ने कहा कि ये सच है. रिचर्डसन ने कहा, ''मुझे उम्मीद थी कि मेरा परीक्षण पॉजीटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ. मैं अच्छा था और मैं बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकता था,''


रिचर्डसन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “हम केवल आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर बहुत सारे विकल्प है. क्या यह रद्द होने जा रहा है और क्या इसमें एक या एक सप्ताह में कुछ बदलाव हो सकता है. इसलिए हम सब फोन के इंतजार में रहेंगे और 15 अप्रैल तक का इंतजार करेंगे.”


उन्होंने कहा, “अब से लेकर आईपीएल के अंत तक हममे से बहुत अलग होने वाले है. इसलिए अब हम घर में बैठेंगे क्योंकि हमें पता नहीं है कि अब अगला क्रिकेट मैच कब होगा.”


बता दें कि भारत में कोरोना के 110 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जहां ये अब लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में सभी खेल टूर्नामेंट्स, नेशनल कैंम्प्स और दूसरी सीरीज को रद्द किया जा चुका है. वहीं सरकार ने सभी खिलाड़ियों को जरूरी निर्देश भी दे दिए हैं.