भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज कहा जाता है. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज का तीनों फॉर्मेट में बोलबाला है तो वहीं अब ये खिलाड़ी एक शानदार कप्तान भी है. जब भी मॉर्डन क्रिकेट की बात आती है तो कोहली का नाम हमेशा ही टॉप पर होता है.

कोहली के नाम अब तक टेस्ट के 86 मैचों में 7240 रन हैं जहां सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके नाम 27 शतक भी है. भारतीय कप्तान ने 248 वनडे मैचों में 11,867 रन बनाए जिसमें उनके नाम 43 शतक है. वहीं टी20 में फिलहाल विराट के सबसे ज्यादा रन हैं. जहां 82 मैचों में विराट ने 2794 रन बनाए हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उन्होंने कोहली का सामना आज तक नहीं किया. ऐसे में दोनों खिलाड़ी अगर आज एक साथ खेल रहे होते तो दोनों बेहद अच्छे दोस्त होते.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के वीडियो पॉडकास्ट में अख्तर ने कहा कि, हम दोनों पंजाबी हैं और दोनों का एक ही रवैया है. ऐसे में दोनों अगर एक साथ खेलते तो बेहद करीबी दोस्त होते अख्तर ने आगे कहा कि, विराट का काफी बड़ा दिल है और वो मुझसे काफी जूनियर भी हैं. मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं. अगर वो कभी खेल रहे होते तो उनके और मेरी बीच लोगों को कड़ी टक्कर देखने को मिलती. मैदान पर हम कट्टर दुश्मन होते लेकिन मैदान के बाहर सच्चे दोस्त.

शोएब ने 46 मैचों में 178 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं तो वहीं 163 वनडे में 247 विकेट. उन्होंने 15 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 19 विकेट लिए हैं.