RECORD: 20वें ओवर में डिंडा ने लुटाए IPL इतिहास के सबसे ज्यादा रन
वहीं डिंडा इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भी हैं. उन्होंने आखिरी ओवर में दो-दो बार 26-26 रन भी खर्च किए हैं.
इससे पहले पारी के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉड डेविड हसी के नाम था, उन्होंने 27 रन खर्च किए.
इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 154 से 184 तक पहुंचाया और 30 रनों में से खुद 29 रन बनाए.
उन्होंने आखिरी ओवर में 4 छक्के, 1 चौके और 2 रनों के साथ कुल 30 रन लुटाए.
लेकिन पुणे के लिए इस मुकाबले में एक ऐसा पल भी रहा जिसे वो फिर याद नहीं करना चाहेंगे. जी हां आज गेंदबाज़ी के वक्त पुणे के गेंदबाज़ अशोक डिंडा ने पारी के 20वें ओवर में 30 रन खर्च कर दिए जो कि आईपीएल के इतिहास के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन हैं.
कप्तान स्टीव स्मिथ और अजिंक्ये रहाणे की दमदार पारियों की मदद से राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम ने आईपीएल सीज़न 10 के अपने पहले मैच को 7 विकेट से जीत लिया.