भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्नन अश्विन ने बुधवार को आईपीएल से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी. अश्विन ने साल 2009 में आईपीएल में डेब्यू किया था. वहीं इस साल उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला. अश्विन को क्रिकेट करियर के दौरान कई इंटरव्यूज में देखा गया है कि वो काफी अच्छी इंग्लिश बोलते हैं. अश्विन क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी अच्छे रहे हैं.

Continues below advertisement

रविचंद्रन अश्विन की एजुकेशन डिटेल्स

अश्विन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पद्मा सेशाद्रि बाला भवन से की थी. इसके बाद उन्होंने हायर सेकेंडरी शिक्षा के लिए सेंट बीड्स स्कूल में दाखिला लिया. आगे चलकर उन्होंने चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (B.Tech) की पढ़ाई पूरी की.

Continues below advertisement

अपनी पढ़ाई के सफर को याद करते हुए अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पढ़ाई कभी ज्यादा मुश्किल नहीं लगी. बचपन में वह पढ़ाई को क्रिकेट के शौक से दूर करने वाली चीज मानते थे. लेकिन जैसे-जैसे वे हाई स्कूल में पहुंचे, उन्हें समझ आया कि वह पढ़ाई और क्रिकेट, दोनों को साथ-साथ मैनेज कर सकते हैं. इसी संतुलन की वजह से उनकी पढ़ाई और क्रिकेट दोनों में सुधार हुआ.

अश्विन का आईपीएल करियर

अश्विन ने अपना करियर आईपीएल में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया. अश्विन ने आईपीएल कुल 5 टीम के लिए खेला. अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. इस दौरान अश्विन ने कुल 221 मैच खेलकर 187 विकेट चटकाए.

इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं अश्विन

अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. इसके बाद वो आईपीएल 2025 में खेले थे. अब अश्विन ने आईपीएल करियर को भी अलविदा कह दिया है. अश्विन ने संकेत दिए हैं कि वो अब विदेशी लीग्स में भी खेलने को देखेंगे.

यह भी पढ़ें-

कैंसर से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने की खास अपील, जो कहा वो आपको जानना जरूर चाहिए