नई दिल्ली: कल रात हुए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात्र 1 रन से हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन एमएस धोनी इस दौरान एक ऐसे कप्तान बन गए जो अपनी टीम को आठवें फाइनल तक लेकर आए. चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक आईपीएल के कुल 3 खिताब अपने नाम कर चुकी है तो मुंबई इंडियंस के बाद अभी तक की सबसे सफल टीम भी है. मैच खत्म होने के बाद धोनी से दब पूछा गया कि अगले साल आईपीएल को लेकर उनका क्या अनुमान है क्या वो वापसी करेंगे या नहीं? इसको लेकर धोनी ने कहा कि 'उम्मीद है मैं वापसी करूंगा.'

बता दें कि कल हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर चेन्नई को एक रन से हराकर चौथी बार और वो भी सबसे ज्यादा बार खिताब पर कब्जा कर लिया. धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.  ''हमारी टीम के लिए ये सीजन काफी अच्छा रहा. लेकिन हमें पीछे मुड़कर देखना होगा कि हम फाइनल तक कैसे पहुंचे. ये हमारे लिए एक शानदार साल था.''

'' हमारा मिडल ऑर्डर ज्यादा अच्छा नहीं था आज और ये देखकर काफी मजाकिया लगा कि कैसे मैच के हर पल टॉफी कभी हमारे पल्ले में आ रही थी तो वहीं मुंबई में भी जा रही थी.'' वर्ल्ड कप को लेकर धोनी ने कहा कि हमें वर्ल्ड कप में जाने से पहले बीच के गैप को भरना होगा. गेंदबाजों के खिलाफ बोलने को कुछ नहीं हैं लेकिन वो बल्लेबाज है जिन्हें आगे आना होगा.

फाइनल में मुंबई से हारने के बाद रनरअप रही चेन्नई सुपर किंग्स को कुल 12,50,00,000 रूपये मिले.