नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग को बेस्ट कोच बताया है जिनकी कोचिंग में उन्होंने अब तक खेला है. साल 2013 में पॉन्टिंग मुंबई इंडियंस के कप्तान थे लेकिन उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़ रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी दे दी.
रोहित से जब पूछा गया कि उनके लिए बेस्ट कोच कौन थे? इसपर रोहित ने कहा कि रिकी पॉन्टिंग किसी चमत्कार से कम नहीं थे. वो जिसे तरह से सबकुछ संभालते थे वो लाजवाब था. बीच में कप्तानी छोड़ किसी और को कप्तानी देने में आपको हिम्मत की जरूरत होती है.
रोहित ने बताया कि जब वो सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए तभी भी वो युवा खिलाड़ियों की मदद करते थे. उन्होंने मेरी कप्तानी में भी काफी सुधार किया है ऐसे में मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है.
बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए अब तक बेहतरीन कप्तान साबित हुए हैं. वो टीम को 7 सालों में 4 बार फाइनल तक पहुंचा चुके हैं. 188 आईपीएल मैचों में रोहित ने 4898 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 31.60 का है. रोहित ने ये भी बताया कि साल 2011 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल न हो पाने के कारण वो लम्हा उन्हें आज तक उदास करता है क्योंकि फाइनल मुकाबले उनके होम ग्राउंड पर ही खेला गया था.