देर रात 'बुकी' विशाल करिआ से मिलने पहुंचे हरभजन सिंह
ABP News Bureau | 19 Jan 2018 08:15 AM (IST)
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर हरभजन सिंह बीती रात बुकी विशाल करिआ से मिलने पहुंचे. ये वहीं विशाल करिआ है जिनपर कमला मिल अग्निकांड में आरोपियों को छिपाने के आरोप लगे थे.
नई दिल्ली/मुंबई: टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर हरभजन सिंह बीती रात बुकी विशाल करिआ से मिलने पहुंचे. ये वहीं विशाल करिआ है जिनपर कमला मिल अग्निकांड में आरोपियों को छिपाने के आरोप लगे थे. बताया जाता है कि विशाल करिआ के क्रिकेटर्स और बॉलीवुड के स्टार्स से अच्छे संबंध हैं. जिसके चलते ही हरभजन, विशाल के घर पहुंचे. हरभजन, करिआ के जुहू के रिवीएरिया अपार्टमेंट में उनसे मिलने पहुंचे हरभजन ने जब मीडिया को देखा तब अपने आप को छिपाने की कोशिश की लेकिन वो कैमरे से बच नहीं सके. हालांकि मीडिया के आने की वजह से हरभजन, विशाल से मिले बिना ही वहां से वापस चले गए. खबरों के मुताबिक विशाल करिआ एक बुकी के तौर पर काम करते है सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि हरभजन और विशाल करिआ बेहद करीबी दोस्त हैं. और ये दोस्ती लगभग 10 साल पुरानी है. यहां तक बताया जाता है कि हरभजन सिंह 10 सालों तक विशाल करिआ के यहां पर ही रहा करते थे. इनकी दोस्ती इतनी पुख्ता है कि दोनों को अकसर कई पार्रियों में भी साथ देखा जा चुका है. साल 2016 में हरभजन सिंह ने विशाल करिआ के साथ एक तस्वीर भी सझा की थी. आरोप ये भी लगते हैं कि विशाल करिया क्रिकेट के सट्टे की दुनिया से भी जुड़े हैं लेकिन इसके खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं है. कमला मिल मामले में आरोपियों को छिपाने और भगाने के मामले में विशाल करिआ गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद अब उसे बेल मिल गई है. हालांकि हरभजन सिंह के यहां पहुंचने का मकसद अब भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर वो क्यों इतनी देर रात विशाल करिआ से मिलने पहुंचे.