आज से टोक्यो ओलंपिक 2020 का आगाज हो गया है. इस मौके पर गूगल ने अनोखा, नवोन्मेषी और एनिमेटेड डूडल चैंपियन आइलैंड गेम्स लॉन्च किया है जिसमें सात मिनी गेम्स, लीजेंडरी प्रतिद्वंद्विंयों औऱ दर्जनों प्रतियोगिता को एनिमेटेड रूप में प्रदर्शित किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि गूगल ने इस डूडल के माध्यम से यूजर को गेम खेलने का मौका दिया है. गूगल ने इसका नाम डूडल चैंपियन आइलैंड गेम्स रखा है. इसमें यूजर रियल टाइम लीडरबोर्ड के साथ नींजा कैट गेम खेल सकता है. यूजर चार टीम ब्ल्यू, ग्रीन, येलो और रेड के साथ गेम खेल सकता है. जिन सात मिनी गेम्स को दिखाया गया हैं, वे हैं- टेबल टेनिस, स्केटबॉर्डिंग, तीरंदाजी, रग्बी, तैराकी, क्लाइंबिंग और मैराथन. 


अंत तक खेलने वालों को ट्रीट 
गूगल चैंपियन आइलैंड गेम्स के लिए कटसीन एनिमेशन और इसके कैरेक्टर को टोक्यो के ही एनिमेशन स्टूडियो ने डेवलप किया है. इस रचनात्मक एनिमेशन को विकसित करने वाले क्रिएटर ने कहा, सबसे पहले हमने देशभर की कहानियों और लोककथाओं के ऐसे पात्रों की खोज की जो देश में बहुत अधिक लोकप्रिय है. इसके बाद हमने इन लोककथाओं और इसके पात्रों को विभिन्न गेम्स के साथ सामंजस्य बिठाया और एनिमेशन में इसका इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया, हमें उम्मीद है कि लोग इन गेम्स का आनंद उठाएंगे और इसे अंत तक खेलेंगे. इस मिनी गेम्स को पूरा करने वाले भाग्यशाली लोगों के चेहरे पर फूलों और डैंगोस (तीन रंग वाली पेस्ट्री) के साथ खुशियां बरसेंगी. यह दुनिया के लोगों के लिए ट्रीट होगा. 


120 खिलाड़ियों का भारतीय दल 
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण एक साल की देरी के बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 आज से शुरू हुआ है. जापान में इसे लेकर बहुत ज्यादा जश्न नहीं मनाया जा रहा क्योंकि महमारी के कारण कार्यक्रम स्थल पर लोगों का जाना प्रतिबंधित है. भारत इस खेल में 120 खिलाड़ियों के साथ भाग ले रहा है. अधिकारी, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ भारत ने कुल 228 लोगों की टीम भेजा है. 


ये भी पढ़ें-


Tokyo Olympics 2020 Live: रैंकिंग राउंड में दीपिका का शानदार प्रदर्शन, नौवां पायदान हासिल किया


WhatsApp New Feature: iPhone यूजर्स को मिलेगा व्हाट्सऐप में FaceTime जैसा कॉलिंग इंटरफेस, ऐसे करेगा काम