नई दिल्ली: विराट कोहली ने कहा है कि इतने सालों से तीनों फॉर्मेट खेलना आसान नहीं है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कोहली ने कहा कि वो लगातार क्रिकेट खेलने के बाद बीच में ब्रेक भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि वो 2-3 सीजन से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में वो टेस्ट क्रिकेट को मिस नहीं करना चाहते.
विराट ने आगे कहा कि कई ऐसे टी20 मैच होते हैं जिसे खेलने का कोई मतलब नहीं होता यानी की आपको उसमें मोटिवेशन ही नहीं मिलती. ऐसे में उन मैचों को खेलने का कोई मतलब नहीं. मैं पिछले 9 सालों से तीनों फॉर्मेट खेल रहा हूं तो वहीं 6 सालों से आरसीबी की कप्तानी भी कर रहा हूं. ऐसे में ये आसान नहीं है.
अपने भविष्य को लेकर विराट ने कहा कि मेरे पास अभी 2-3 साल और है जहां वर्ल्ड कप होने वाला है. ऐसे में मैं अपना 100 प्रतिशत इसमें देना चाहता हूं. इसके बाद मैं ये सोचूंगा कि मैं कहां खड़ा होता हूं और मुझे अब कौन से फॉर्मेट खेलना चाहिए.
बता दें कि केविन पीटरसन अपने लाइव में लगातार बड़े क्रिकेटर्स को शामिल कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना के चलते एक तरफ जहां सबकुछ तो वहीं फैंस के लिए ये इंस्टाग्राम लाइव किसी मनोरंजन से कम नहीं जहां उन्हें कई सवालों के भी जवाब मिल जा रहे हैं.