दूसरी बार क्रिकेटर गौतम गंभीर के घर आई खुशखबरी, बेबी गर्ल का हुआ जन्म
इस खबर की जानकारी खुद गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी बड़ी बेटी अज़ीन अपनी छोटी बहन को गोद में लेकर बैठी है.
हाल में आईपीएल के दौरान गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो सकी.
हाल ही में गंभीर पर 4 डॉमेस्टिक मैचों का भी प्रतिबंध लगा था जिसके बाद ये खबर उनके लिए सुकून देने वाली है.
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर के लिए ये खुशी एक नई ऊर्जा की तरह है. वो एक नन्ही परी के पिता बने हैं.
टीम इंडिया के स्टार गौतम गंभीर और पत्नी नताशा के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजी हैं.
गौतम गंभीर और नताशा की शादी साल 2011 में हुई थी, जिस साल गंभीर की आतिशी पारी की मदद से टीम इंडिया ने विश्वकप पर कब्ज़ा जमाया था.
गंभीर की बड़ी बेटी का जन्म मई 2014 में हुआ था.
गंभीर की पत्नी नताशा ने अपनी दूसरी बेटी को दिल्ली में जन्म दिया.